[9]
सुभाषित दो शब्दों सु + भाषित से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है सुन्दर भाषा में कहा गया| सुभाषित जीवन के दीर्घकालिक अनुभवों के भण्डार हैं जिनमे सुखी और आदर्श जीवन की अनमोल सीख छिपी हुई है | जैसे -
येषां न विद्या न तपो न दानं,
ज्ञानं न शीलं न गुणों न धर्म:।
ते मृत्युलोके भूविभारभूता,
मनुष्यरूपेण मृगाश्चरंति।।
***अर्थ***
जो विद्या और तप, दान और ज्ञान,
शील और धर्म जैसे गुणों से रहित है,
वह इस पृथ्वी पर भार है
तथा मनुष्य के रूप में पशु के समान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें